आस्ट्रेलिया दौरा करेगी भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम
                    भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम इस साल के आखिर में होने वाले एफआईएच विश्व कप से पहले पांच मैचों की शृंखला खेलने आस्ट्रेलिया जायेगी और कोच तुषार खांडेकर ने कहा कि इससे उन्हें कमजोरियों पर काम करने में मदद मिलेगी।...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        
                भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम इस साल के आखिर में होने वाले एफआईएच विश्व कप से पहले पांच मैचों की शृंखला खेलने आस्ट्रेलिया जायेगी और कोच तुषार खांडेकर ने कहा कि इससे उन्हें कमजोरियों पर काम करने में मदद मिलेगी। भारतीय टीम 26 सितंबर से दो अक्तूबर तक कैनबरा में यह शृंखला खेलेगी। पहले तीन मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ 26, 27 और 29 सितंबर को होंगे जबकि बाकी दो मैच कैनबरा चिल क्लब के खिलाफ 30 सितंबर और दो अक्तूबर को खेले जायेंगे। खांडेकर ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा, 'खिलाड़ियों को अनुभव मिलेगा और पता चलेगा कि किन पहलुओं पर काम करने की जरूरत है। इससे साल के आखिर में होने वाले जूनियर विश्व कप के लिये तैयारी में मदद मिलेगी।'  
            
        
    
    
    
    
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
        