वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतिम दिन भारत को तीन पदक
भारतीय एथलीटों ने रविवार को वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतिम दिन तीन पदक जीतकर अपना अभियान समाप्त किया। स्टीपलचेज एथलीट अंकिता ने 9:31.99 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ 3000 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीता। वहीं, पुरुषों की चार गुणा 100 मीटर रिले रेस में लालू प्रसाद भोई, अनिमेष कुजुर, मनिकांता होबलिधर और म्रुत्यम जयराम की चौकड़ी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। मुनिता प्रजापति, मानसी नेगी और सेजल सिंह की तिकड़ी ने महिलाओं की 20 किमी टीम पैदलचाल में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता।
भारत ने इस प्रतिष्ठित स्पर्धा में दो स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य पदक अपने नाम किये। अंकिता ने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय 9:39.00 से लगभग सात सेकंड कम समय में रजत पदक जीता। वह स्वर्ण पदक विजेता फिनलैंड की इलोना मारिया मोनोनेन (9:31.86 सेकेंड) से मामूली अंतर से पीछे रहीं। शुक्रवार को अंकिता ने 9:54.79 सेकंड का समय निकालकर हीट-1 में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए फाइनल में जगह पक्की की थी। भारतीय महिला चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने 3:35.08 सेकंड से सत्र का सर्वश्रेष्ठ समय निकाला, लेकिन यह पदक के लिए पर्याप्त नहीं था। अनखा बिजुकुमार, देवयानीबा जाला, रशदीप कौर और रूपल की चौकड़ी पांचवें स्थान पर रही।