मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

India vs West Indies Test : सिराज और बुमराह के शुरुआती झटकों से वेस्टइंडीज ने लंच तक 90 रन पर पांच विकेट गंवाये

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट: अहमदाबाद में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
फाइल फोटो
Advertisement

India vs West Indies Test : मोहम्मद सिराज (19 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने वेस्टइंडीज ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के शुरुआती दिन बृहस्पतिवार को यहां लंच तक अपनी पहली पारी में 90 रन पर पांच विकेट गंवा दिये। सिराज को जसप्रीत बुमराह (24 रन पर एक विकेट) और कुलदीप यादव (सात रन पर एक विकेट) का शानदार साथ मिला।

पिछले टेस्ट में 27 रन पर ऑल आउट होने वाली वेस्टइंडीज की टीम को सिराज ने अपने दूसरे ओवर में ही तेगनारायण चंद्रपॉल को खाता खोले बगैर चलता कर शुरुआती झटका दिया। बुमराह ने जॉन कैंपबेल को पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं कुलदीप ने लंच से ठीक पहले शाई होप (26) को बोल्ड किया। होप के साथ पांचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करने वाले कप्तान रोस्टन चेज 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

Advertisement

पिच पर घास की मौजूदगी के बावजूद सुबह के सत्र में तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं दिखी लेकिन बुमराह और सिराज ने शानदार लाइन लेंथ बल्लेबाजों को परेशान किया। सिराज को पहली सफलता चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर मिली जब चंद्रपॉल ने अधिक उछाल वाली गेंद को लेग साइड में खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके दस्तानों से टकरा गयी और विकेटकपर ध्रुव जुरेल ने दाई ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया।

कैंपबेल ने बुमराह के खिलाफ दो शानदार चौके लगाकर आक्रामक तेवर दिखाये लेकिन इस अनुभवी गेंदबाज ने उन्हें अपनी सीधी होती गेंद पर फंसा लिया। उन्होंने ने सातवें ओवर में कैंपबेल को विकेट के पीछे कैच कराया। मैदानी अंपायर के आउट नहीं देने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने कई बार रिप्ले देखने के बाद कैंपबेल को आउट कर दिया। इस गेंद को खेलने के दौरान कैंपबेल का बल्ला पहले पैड से टकराया और फिर गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा भी लिया।

रिप्ले में दो स्पाइस (आवाज) और गेंद की दिशा में थोड़ी बदलाव को देखते हुए तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। ब्रैंडन किंग ने 15 गेंदों में 13 रन की पारी में तीन अच्छे चौके लगाए, लेकिन दसवें ओवर में सिराज की एक अंदर आती गेंद को विकेटकीपर के लिए छोड़ने की गलती कर बोल्ड हो गये।

एलिक ऐथेनाज (12) ने सिराज के खिलाफ चौका लगाया लेकिन भारतीय गेंदबाज की उसी लेंथ की अगली गेंद की दिशा को समझने में चूक गये और ड्राइव करने की कोशिश में स्लिप में खड़े लोकेश राहुल को कैच दे बैठे। इस विकेट के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 42 रन हो गया। होप और चेज ने इसके बाद कुछ अच्छे शॉट लगा कर मैच में वेस्टइंडीज की वापसी करने की कोशिश की। कुलदीप ने अपनी फिरकी में फंसाकर होप को बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिला दी।

Advertisement
Tags :
CricketIndia vs West IndiesTest Seriesक्रिकेटटेस्ट सीरीजभारत बनाम वेस्टइंडीज
Show comments