India vs West Indies Test Series भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, दो मैचों की सीरीज पर किया कब्जा |
India vs West Indies Test Series भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज को दूसरे और अंतिम टेस्ट में सात विकेट से पराजित कर दो मैचों की श्रृंखला 2–0 से जीत ली। मंगलवार को खेले गए मुकाबले के पांचवें दिन टीम इंडिया ने जीत के लिए मिले 121 रन के लक्ष्य को केवल तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया और सीरीज में क्लीन स्वीप किया।
भारत ने एक विकेट पर 63 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और महज 58 रन और जोड़ते हुए मुकाबला समाप्त कर दिया। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 58 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 129) और यशस्वी जायसवाल (175) के शानदार शतकों ने टीम इंडिया की पहली पारी को मजबूत आधार दिया था। भारत ने पांच विकेट पर 518 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी।
जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में केवल 248 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोऑन झेलना पड़ा। हालांकि दूसरी पारी में जॉन कैम्पबेल (115) और शाई होप (103) की शतकीय पारियों ने कुछ देर तक संघर्ष जरूर दिखाया, लेकिन पूरी टीम 390 रन ही बना सकी।
पहला टेस्ट अहमदाबाद में भारत ने पारी और 140 रन से जीता था। इस तरह टीम इंडिया ने न सिर्फ दोनों मुकाबले अपने नाम किए, बल्कि घरेलू सत्र की शानदार शुरुआत भी की।