India vs West Indies भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत से पहले घोषित की पारी, वेस्टइंडीज पर 286 रन की बढ़त
जडेजा और जुरेल की शतकीय जोड़ी से भारत की स्थिति मजबूत
India vs West Indies नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद 286 रन की मजबूत बढ़त के साथ अपनी पारी घोषित कर दी। भारत ने 128 ओवर में 5 विकेट पर 448 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (125) और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (104*) के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने मुकाबले पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया है।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर (9*) नाबाद लौटे थे। जडेजा ने 126वें ओवर में अपना शतक पूरा किया और हमेशा की तरह तलवार घुमाकर जश्न मनाया। इससे पहले केएल राहुल (100) और ध्रुव जुरेल (125) भी शतक बना चुके थे। इस तरह भारतीय टीम की पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े।
जुरेल की पारी विशेष रूप से यादगार रही। उन्होंने धैर्य और आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए और जब भी टीम को स्थिरता की जरूरत पड़ी, उन्होंने साझेदारी को मजबूत किया। वहीं, जडेजा ने एक छोर संभालते हुए न सिर्फ टीम को 400 के पार पहुंचाया, बल्कि दूसरे छोर से लगातार स्ट्राइक रोटेशन बनाए रखा।
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी और संघर्ष
वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा दो विकेट (2/90) लिए, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों पर उनका कोई खास असर नहीं पड़ा। तेज गेंदबाजों को भी अहमदाबाद की फ्लैट पिच पर खास मदद नहीं मिली। वेस्टइंडीज की पहली पारी मात्र 162 रन पर सिमट गई थी, जिसमें जस्टिन ग्रीव्स ने 32 और शाई होप ने 26 रन बनाए थे। मोहम्मद सिराज ने 40 रन देकर चार विकेट झटके थे।
तीसरे दिन की चुनौती
अब वेस्टइंडीज को फॉलोऑन से बचने और भारत को दोबारा बल्लेबाजी के लिए मजबूर करने के लिए कम से कम 286 रन बनाने होंगे। हालांकि टीम इंडिया की नजरें पारी और रन से जीत दर्ज करने पर हैं। कप्तान शुभमन गिल ने आक्रामक रणनीति अपनाने के संकेत दिए हैं।
मैदान के बाहर भी दिखा जोश
मैदान के बाहर भी भारतीय समर्थकों का उत्साह चरम पर है। टीम इंडिया के मशहूर प्रशंसक और क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर कुमार चौधरी ने तीसरे दिन की शुरुआत से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर शंख बजाया और तिरंगा लहराकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘भले ही भारत ने टॉस गंवाया, लेकिन वेस्टइंडीज को पहली पारी में ध्वस्त कर दिया। आज मेरी बस यही प्रार्थना है कि टीम इंडिया तेज खेल दिखाए, पहले सत्र में 150 रन बनाए और लक्ष्य 400 से ज्यादा रखे। हम चाहते हैं कि भारत यह टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त ले।’
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
भारत: 448/5 (ध्रुव जुरेल 125, रवींद्र जडेजा 104*; रोस्टन चेज 2/90)
वेस्टइंडीज: 162 (जस्टिन ग्रीव्स 32, शाई होप 26; मोहम्मद सिराज 4/40)