India vs West Indies जडेजा-सिराज का जलवा: भारत ने वेस्टइंडीज़ को पारी और 140 रन से हराया
India vs West Indies भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया, जिससे भारत ने पहला टेस्ट तीसरे ही दिन पारी और 140 रन से जीत लिया। भारत ने...
India vs West Indies भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया, जिससे भारत ने पहला टेस्ट तीसरे ही दिन पारी और 140 रन से जीत लिया।
भारत ने अपने रात्रिकालीन स्कोर 448/5 पर पारी घोषित की और फिर वेस्टइंडीज़ को दूसरी पारी में मात्र 146 रन पर समेट दिया। इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।
सिराज ने 3 विकेट लेकर कुल 7 विकेटों का मैच हॉल पूरा किया, जबकि जडेजा ने 4 विकेट झटके। दोनों ने मेहमान टीम को कोई भी ठोस साझेदारी करने का मौका नहीं दिया।
वेस्टइंडीज़ की ओर से एलेक एथनाज़े (38 रन) और जस्टिन ग्रीव्स (25 रन) थोड़ी देर तक टिके, लेकिन टीम को शर्मनाक हार से नहीं बचा सके।
स्कोरकार्ड
वेस्टइंडीज़: 162 और 146 (45.1 ओवर, एलेक एथनाज़े 38; रवींद्र जडेजा 4/54, मोहम्मद सिराज 3/31)
भारत: 448/5 घोषित (128 ओवर)