India Vs South Africa दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में, चाय तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 107 रन
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे एवं अंतिम टेस्ट के चौथे दिन मेहमान टीम ने चाय के विश्राम तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 107 रन बनाकर मैच पर खुद को मजबूत स्थिति में ला दिया है।...
Advertisement
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे एवं अंतिम टेस्ट के चौथे दिन मेहमान टीम ने चाय के विश्राम तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 107 रन बनाकर मैच पर खुद को मजबूत स्थिति में ला दिया है। पहली पारी में 489 रन बनाने वाली दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 201 रन पर समेट दिया था, जिसके चलते उसे अब तक कुल 395 रन की विशाल बढ़त मिल चुकी है।
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में टोनी डि जॉर्जी 21 रन पर और ट्रिस्टन स्टब्स 14 रन पर नाबाद हैं। इस सत्र में भारतीय गेंदबाजों को शुरुआती सफलता तो मिली, लेकिन बढ़त पहले से ही काफी बड़ी होने के कारण मेहमान टीम दबाव में नहीं दिखी।
Advertisement
भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने दो विकेट झटके, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने एक सफलता हासिल की। इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया।
Advertisement
Advertisement
×

