India Vs SA Test Series तीसरे दिन ही खेल खत्म : दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट 30 रन से अपने नाम किया
India Vs SA Test Series दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में भारत को 30 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत को 124 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 35 ओवर...
Advertisement
India Vs SA Test Series दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में भारत को 30 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत को 124 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 35 ओवर में 93 रन पर सिमट गई। कप्तान शुभमन गिल गर्दन में चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतरे।
भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर सर्वाधिक 31 रन बना सके। दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने चार विकेट लेकर भारतीय पारी को झकझोर दिया।
Advertisement
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 153 रन बनाकर कुल 123 रन की बढ़त हासिल की थी। उसकी तरफ से कप्तान तेम्बा बावुमा 55 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने चार विकेट अपने नाम किए। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए थे, जबकि जवाब में भारत ने 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त ली थी।
Advertisement
