मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

India Vs SA Test Series 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत लड़खड़ाया, लंच तक दो विकेट पर 10 रन

शुरुआती झटकों से बैकफुट पर भारत
Advertisement

India Vs SA Test Series भारत के सामने 124 रन का मामूली लक्ष्य है, लेकिन तीसरे दिन लंच तक उसकी दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने दो विकेट पर केवल 10 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने भारतीय सलामी क्रम को झकझोर दिया।

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल दोनों विफल रहे। जायसवाल खाता खोले बिना आउट हुए जबकि राहुल केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों को यानसन ने विकेटकीपर काइल वेरिन के हाथों कैच कराया। 13 गेंदों के भीतर भारत अपने दोनों सलामी बल्लेबाज गंवा चुका था। लंच तक वाशिंगटन सुंदर 5 और ध्रुव जुरेल 4 रन पर नाबाद थे। भारत अभी लक्ष्य से 114 रन पीछे है।

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका की पारी बावुमा के दम पर 153 पर समाप्त

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 153 रन बनाए। कप्तान तेम्बा बावुमा ने नाबाद 55 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली जो इस मैच का पहला अर्धशतक है।

भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली।

भारत को पहली पारी में 30 रन की बढ़त

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त हासिल की थी। गिल गर्दन की चोट के कारण आगे मैच में नहीं उतर पाएंगे। भारत के हाथ में अब केवल 7 विकेट बचे हैं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे ध्रुव जुरेल ने एक खूबसूरत लेग ग्लांस बाउंड्री लगाकर अपनी लय का संकेत दिया, हालांकि वाशिंगटन सुंदर अब भी संघर्ष करते दिखे।

यानसन की अग्निपरीक्षा में फेल रहा भारतीय टॉप ऑर्डर

लंबे कद वाले यानसन ने उछाल का बेहतरीन उपयोग किया और जायसवाल को बाहरी किनारा दिलवाकर आउट किया। अगले ओवर में राउंड द विकेट आकर उन्होंने राहुल को भी विकेटकीपर के हाथों कैच कराया।

बावुमा ने भारत को किया परेशान

दक्षिण अफ्रीका ने सुबह 93 पर 7 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। बावुमा और कोर्बिन बॉश ने 8वें विकेट के लिए 44 रन जोड़कर भारत को खासा परेशान किया। ऋषभ पंत द्वारा बुमराह को उनके पसंदीदा छोर से गेंदबाजी नहीं देने का फैसला चौंकाने वाला रहा, खासकर तब जब बुमराह ने पहली पारी में वहीं से 5 विकेट झटके थे।

बावुमा ने बुमराह की गेंद पर फाइन लेग की दिशा में चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। बाद में बुमराह ने बॉश को बोल्ड किया और सिराज ने हार्मर तथा केशव महाराज को आउट कर अफ्रीकी पारी का अंत किया।

Advertisement
Tags :
CricketIndiaSouth AfricaTest Matchक्रिकेटटेस्ट मैचदक्षिण अफ्रीकाभारत’
Show comments