Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

India vs Pakistan T20: पाकिस्तान के खिलाफ अब तक भारत का पलड़ा रहा भारी, बने कई रिकार्ड

धर्मवीर दुग्गल, चंडीगढ़, 9 जून India vs Pakistan T20: आज न्यूयार्क (अमेरिका) में पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्वकप ग्रुप ए का सबसे धमाकेदार मैच एशिया की दिग्गज टीमों भारत व पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इन दो टीमों के बीच अब...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
AP/PTI File photo
Advertisement

धर्मवीर दुग्गल, चंडीगढ़, 9 जून

India vs Pakistan T20: आज न्यूयार्क (अमेरिका) में पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्वकप ग्रुप ए का सबसे धमाकेदार मैच एशिया की दिग्गज टीमों भारत व पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इन दो टीमों के बीच अब तक 12 टी 20 क्रिकेट मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से 8 मैच भारत ने जीते 3 मैचों में पाकिस्तान विजयी रहा व एक मैच टाई रहा। टाई मैच भी भारत ने बॉल आऊट नियम के तहत जीता। आइए डालते हैं अब तक के मैचों पर रिकार्डों पर नजर...

Advertisement

अब तक के रोचक आंकड़े

Advertisement

सर्वाधिक स्कोर

भारत 192/5 (20) अहमदाबाद 2012 में

पाक 182/5 (19.5) दुबई 2022 में

न्यूनतम स्कोर

पाक 83 रन (17.3) मीरपुर 2016 में

भारत 128 रन (19.4) कोलबों 2012 में

व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर

विराट कोहली 82 रन नाबाद, 53 गेंदों पर, 6 चौके, 4 छक्के, 2021 दुबई में

मौहम्मद रिजवान 79 रन नाबाद, 55 गेंदों पर, 6 चौके, 3 छक्के, 2021 दुबई में

सबसे अधिक छक्के

विराट कोहली 10 मैच, 11 छक्के पारी में

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

मौ. आसिफ (पाक) 4-0-18-4, 2007 डरबन में

भुवनेश्वर कुमार (भारत) 4-0-26-4, 2022 दुबई में

विकेट कीपर द्वारा सर्वाधिक शिकार

एम.एस. धोनी, 8 मैच, 11 शिकार (9) कैच 2 स्टंप)

सफलतम कप्तान

एम. एस. धोनी 7 मैच, 5 जीते, एक हारा, एक मैच टाई रहा (जिसमें भारत बॉल आऊट नियम में विजयी रहा)

Advertisement
×