मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

India vs Pakistan Clash पुरुष क्रिकेट का रोमांच खत्म, अब महिला वर्ल्ड कप में होगी भिड़ंत

लगातार चौथा रविवार, भारत-पाकिस्तान आमने-सामने
Advertisement

India vs Pakistan Clash  पुरुष एशिया कप में भारत की लगातार जीत के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें महिला वर्ल्ड कप पर टिकी हैं। रविवार, 5 अक्तूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें आमने-सामने होंगी।

यह मुकाबला क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता का नया अध्याय साबित हो सकता है। 14, 21 और 28 सितंबर को हुए पुरुष एशिया कप मैचों में भारत ने पाकिस्तान को हराकर रिकॉर्ड नौवां खिताब जीता।  अब महिला टीमें इस ऐतिहासिक टकराव को आगे बढ़ाएंगी। यह लगातार चौथा रविवार है जब भारत-पाकिस्तान का मैच खेला जाएगा।

Advertisement

कोलंबों में होंगे मुकाबले

पाकिस्तान ने राजनीतिक कारणों से भारत आने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते उनके सभी मुकाबले कोलंबो में आयोजित किए जा रहे हैं। आईसीसी टूर्नामेंट्स में खिलाड़ियों और कप्तानों के बीच हाथ मिलाना अनिवार्य होता है, मगर भारत-पाक रिश्तों के कारण इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है। बीसीसीआई सूत्रों ने साफ किया है कि हरमनप्रीत कौर की टीम को कोई विशेष निर्देश नहीं दिए गए हैं और खिलाड़ी आईसीसी के प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।

भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेनुका सिंह, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, एन. श्री चरनी, उमा छेत्री।

पाकिस्तानी टीम

फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी, आलिया रियाज, डायना बेग, ऐमन फातिमा, नाशरा संदू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहैल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिद्रा अमीन, सिद्रा नवाज, सैयदा अरूब शाह।

 

Advertisement
Tags :
Fatima SanaHarmanpreet KaurIndia Pakistan CricketWomen's World Cup 2025फातिमा सनाभारत पाकिस्तान क्रिकेटमहिला वर्ल्ड कप 2025हरमनप्रीत कौर
Show comments