India vs Australia रोहित-विराट की वापसी पक्की, बुमराह-गिल के वर्कलोड पर मंथन आज
भारत की वनडे टीम को लेकर बड़ी हलचल शुरू हो गई है। सात महीने बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी लगभग तय मानी जा रही है, जबकि चयनकर्ताओं के सामने जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के...
भारत की वनडे टीम को लेकर बड़ी हलचल शुरू हो गई है। सात महीने बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी लगभग तय मानी जा रही है, जबकि चयनकर्ताओं के सामने जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के वर्कलोड प्रबंधन की चुनौती होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज 19 अक्तूबर से पर्थ में शुरू होगी।
सूत्रों के अनुसार, चयन समिति शनिवार को अहमदाबाद में चल रहे भारत-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के तीसरे दिन बैठक कर सकती है, जिसमें वनडे और टी20 दोनों टीमों का चयन संभव है। हालांकि, आधिकारिक घोषणा की तारीख अभी तय नहीं की गई है।
इस बीच, हार्दिक पंड्या (जांघ की चोट) और ऋषभ पंत (पैर की हड्डी टूटने से उबर रहे हैं) चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। टेस्ट कप्तान शुभमन गिल लगातार मैच खेलने के कारण थकान महसूस कर रहे हैं, इसलिए संभावना है कि उन्हें सीमित ओवरों के प्रारूप से कुछ आराम दिया जाए।
दोनों वरिष्ठ बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर थे, लेकिन वापसी के साथ उन्होंने फॉर्म का दमदार प्रदर्शन किया। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में सर्वाधिक रन बनाए, जबकि रोहित ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक पारी खेली। अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों की मौजूदगी से टीम का अनुभव और संतुलन दोनों बढ़ने की उम्मीद है।