मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

India vs Australia : हार के बाद बोले अय्यर- सीधे खड़े होकर खेलने से विभिन्न प्रारूपों और परिस्थितियों में ढलने में मिलती है मदद

अय्यर ने कहा कि वह पिछले एक साल से अपनी तकनीक पर काफी काम कर रहे हैं
Advertisement

India vs Australia : भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा कि सीधे खड़े होकर बल्लेबाजी करने से उन्हें आत्मविश्वास और निरंतरता हासिल करने में मदद मिल रही है। इससे वह अलग-अलग हालात के मुताबिक खुद को बेहतर ढाल पा रहे हैं।

आस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे वनडे में भारत की दो विकेट से हार के बाद अय्यर ने कहा कि वह पिछले एक साल से अपनी तकनीक पर काफी काम कर रहे हैं। हाल ही में जो तकनीक मैं अपना रहा हूं, वह ऐसी नहीं है, जिसे मैंने अचानक बदला हो। पिछले एक साल से मैं सीधा खड़ा रहना चाहता था, खासकर उन विकेटों पर जहाँ उछाल उम्मीद से थोड़ा ज्यादा होता है।

Advertisement

अय्यर ने कहा कि मैने अपने कोच के साथ इस पर काम किया और यह मुझे काफी रास आ रही है। मैं अपने शुरूआती दिनों में इसी तरह से खेलता था तो अपनी पुरानी तकनीक पर ही लौटा हूं। हालात के अनुरूप अपने ‘स्टांस' को बदलना उनके खेल का अहम हिस्सा हो गया है। मुंबई में जब हम लाल मिट्टी की पिचों पर खेलते थे जिन पर अतिरिक्त उछाल होता है, वहां भी इससे मदद मिलती थी।

हर पिच अलग होती है तो नयी नयी चीजें आजमानी पड़ती है। मैने अपना स्टांस कई बार बदलाव है और अब मैं किसी भी हालात में खेल सकता हूं। रोहित शर्मा के साथ 118 रन की साझेदारी करने वाले श्रेयस ने कहा कि फोकस चुनौतीपूर्ण विकेट पर लय बनाए रखने की थी क्योंकि आस्ट्रेलियाई गेंदबाज काफी अनुशासित गेंदबाजी कर रहे थे। दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो गई थी, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का बखूबी पीछा किया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newsindia vs australialatest newsRohir SharmaShreyas IyerSports Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments