मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की जीत के साथ शुरुआत

पवन बर्तवाल ने बृहस्पतिवार को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पुरुषों के 55 किग्रा वजन वर्ग के पहले दौर में ब्राजील के माइकल डगलस दा सिल्वा ट्रिनडाडे पर कड़े मुकाबले में विभाजित फैसले से जीत से भारत के अभियान की शुरुआत...
Advertisement

पवन बर्तवाल ने बृहस्पतिवार को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पुरुषों के 55 किग्रा वजन वर्ग के पहले दौर में ब्राजील के माइकल डगलस दा सिल्वा ट्रिनडाडे पर कड़े मुकाबले में विभाजित फैसले से जीत से भारत के अभियान की शुरुआत की। बर्तवाल ने पेरिस ओलंपियन और 2023 पैन अमेरिकन खेलों के रजत पदक विजेता को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया।

भारतीय मुक्केबाज ने पहले राउंड में 3-2 से शुरूआत की पर ब्राजील के मुक्केबाज ने दूसरे राउंड में जवाब दिया और बर्तवाल पर मुक्कों की झड़ी लगा दी, जिससे अब दोनों बराबरी पर थे। पर बर्तवाल ने निर्णायक राउंड में शिकंजा कसा और जीत पक्की कर ली। भारत के पदक के दावेदार मुक्केबाज हितेश गुलिया (70 किग्रा), अभिनाश जामवाल (65 किग्रा), दो बार की चैंपियन निकहत जरीन (51 किग्रा) और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (70 किग्रा) को अच्छा ड्रॉ मिला है जिससे ये शुरूआती दौर में कड़े प्रतिद्वंद्वियों के सामने नहीं होंगे। गुलिया, जामवाल और लवलीना को शुरुआती दौर में बाई मिली है जबकि निकहत का सामना अमेरिका की जेनिफर लोजाना से होगा।

Advertisement

मीनाक्षी हुड्डा (48 किग्रा), पूजा रानी (80 किग्रा), नुपुर श्योराण (80 किग्रा), जादूमणि सिंह मंडेंगबाम (50 किग्रा), सचिन सिवाच (60 किग्रा), लक्ष्य चाहर (80 किग्रा) और जुगनू अहलावत (85 किग्रा) अन्य मुक्केबाज हैं जिन्हें पहले दौर में बाई मिली है।

Advertisement
Show comments