दुबई, 16 जून (एजेंसी)
भारत का महिला एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच पांच अक्तूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार इस विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की। भारत अपने अभियान की शुरुआत 30 सितंबर को बेंगलुरू में श्रीलंका के खिलाफ करेगा। यह इस विश्व कप का उद्घाटन मैच होगा।
पाकिस्तान ‘हाइब्रिड मॉडल’ के अनुसार अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगा। पहला सेमीफाइनल 29 अक्तूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट में पाकिस्तान की प्रगति पर निर्भर करेगा। दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्तूबर को बेंगलुरू में होगा, जबकि फाइनल दो नवंबर को बेंगलुरू या कोलंबो में होगा। इसका फैसला भी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की स्थिति के मुताबिक होगा। भारत 2013 के बाद पहली बार इस वैश्विक आयोजन की मेजबानी कर रहा है। सभी आठ टीमें राउंड-रॉबिन ्रारूप में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। इसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। मेजबान भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफिकेशन हासिल किया है।