मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

India Pakistan Mega Clash टी20 विश्व कप 2026 में 15 फरवरी को कोलंबो में भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला

India Pakistan Mega Clash टी20 विश्व कप 2026 का सबसे बड़ा मुकाबला तय हो गया है। भारत और पाकिस्तान 15 फरवरी को कोलंबो में आमने-सामने होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा मंगलवार को जारी कार्यक्रम के अनुसार यह मैच आर प्रेमदासा...
Advertisement

India Pakistan Mega Clash टी20 विश्व कप 2026 का सबसे बड़ा मुकाबला तय हो गया है। भारत और पाकिस्तान 15 फरवरी को कोलंबो में आमने-सामने होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा मंगलवार को जारी कार्यक्रम के अनुसार यह मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह इस साल एशिया कप में हुए तीन हाई वोल्टेज मुकाबलों के बाद दोनों टीमों की पहली टक्कर होगी, जिनमें भारत ने बढ़त बनाई थी।

टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ होगी, जो प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच भी है। इसके बाद टीम 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से भिड़ेगी। समूह का अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ निर्धारित है। समूह चरण में हर दिन तीन मैच खेले जाएंगे।

Advertisement

भारत और पाकिस्तान को अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड्स के साथ एक ही समूह में रखा गया है। पाकिस्तान अपने सभी ग्रुप मैच कोलंबो और कैंडी में खेलेगा।

टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा। बीस टीमों को चार समूहों में बांटा गया है और प्रत्येक से शीर्ष दो टीमें सुपर आठ में पहुंचेंगी। सुपर आठ में पहुंचने पर भारत के मैच अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता में होंगे। भारत के सेमीफाइनल का स्थल मुंबई तय है। दूसरा सेमीफाइनल कोलंबो या कोलकाता में होगा, जिसका निर्धारण पाकिस्तान या श्रीलंका की योग्यता पर निर्भर करेगा। फाइनल अहमदाबाद में प्रस्तावित है, हालांकि पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर इसे कोलंबो शिफ्ट किया जा सकता है।

भारत मौजूदा चैंपियन है और उसने 2024 में बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था। इस बार भी टीम से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद है।

 

Advertisement
Tags :
India Pakistanभारत-पाकिस्तान
Show comments