मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एशिया कप विरोध के बीच भारत-पाक मुकाबला आज

सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय समयानुसार मैच रात आठ बजे शुरू होगा। पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव...
Advertisement

सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय समयानुसार मैच रात आठ बजे शुरू होगा। पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के कारण इस मुकाबले को लेकर उस तरह का उत्साह नहीं है, जो दोनों देशों के बीच मैच में अक्सर होता है। मैच के हजारों टिकट अब भी उपलब्ध हैं। सोशल मीडिया पर अपील की जा रही है कि भारत इस मैच का बहिष्कार करे। आम आदमी पार्टी (आप) ने इस मैच के खिलाफ शनिवार को दिल्ली में प्रदर्शन किया। पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को ‘अपमानित’ करने का आरोप लगाया। उधर, मुंबई में शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना राष्ट्रीय भावना का अपमान है। उन्होंने पूरे महाराष्ट्र में ‘सिंदूर’ प्रदर्शन की घोषणा की। उद्धव ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए क्रिकेट मैच को देशभक्ति का मजाक बताया। उन्होंने कहा कि मैच का बहिष्कार करने से दुनिया को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के बारे में एक कड़ा संदेश जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Show comments