भारत चौथी बार एशिया कप चैंपियन
फाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से दी मात, विश्व कप के लिये क्वालीफाई
बिहार के राजगीर में दक्षिण कोरिया के खिलाफ एशिया कप हॉकी के फाइनल मुकाबले में गोल दागने के बाद प्रफुल्लित भारतीय खिलाड़ी।-प्रेट्र
Advertisement
दिलप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को फाइनल में 4-1 से हराकर चौथी बार एशिया कप खिताब जीता और अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये भी क्वालीफाई कर लिया। भारत के लिये सुखजीत सिंह ने पहले ही मिनट में गोल दागा जबकि दिलप्रीत ने 28वें और 45वें मिनट में गोल किये। अमित रोहिदास ने 50वें मिनट में चौथा गोल दागा। वहीं पांच बार की चैम्पियन दक्षिण कोरिया के लिये एकमात्र गोल 51वें मिनट में डेन सोन ने किया।भारत ने टूर्नामेंट में पांच जीत दर्ज की और एक ड्रॉ खेला। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम ने तीनों पूल मैच जीते। सुपर 4 चरण में मलेशिया को 4-1 और चीन को 7-0 से हराया जबकि कोरिया से मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था।
भारत ने इससे पहले 2003, 2007 और 2017 में एशिया कप जीता था। दक्षिण कोरिया ने 1994, 1999, 2009, 2013 और 2022 में खिताब जीता है। अगला विश्व कप 14 से 30 अगस्त तक बेल्जियम और नीदरलैंड में होना है । भारत ने अब तक सिर्फ एक बार 1975 में कुआलालंपुर विश्व कप जीता है।
Advertisement
Advertisement