ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

India England Test Series इंग्लैंड में खेली गई क्रिकेट हर भारतीय को गर्वित करती है : कोच गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि इंग्लैंड का दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन इस बार टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया है, उस पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए। लंदन स्थित...
गौतम गंभीर। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि इंग्लैंड का दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन इस बार टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया है, उस पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए। लंदन स्थित इंडिया हाउस में भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में गंभीर ने यह बातें कहीं।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में चौथा टेस्ट रोमांचक ड्रॉ रहा, जबकि पांचवां और निर्णायक टेस्ट 1 अगस्त से ओवल में खेला जाएगा।

Advertisement

गंभीर ने कहा, "पिछले पांच सप्ताह दोनों टीमों के लिए बेहद रोमांचक रहे हैं। हमने जब भी ब्रिटेन का दौरा किया, हमें यहां के प्रशंसकों से जबरदस्त समर्थन मिला। इस श्रृंखला में टीम के प्रदर्शन पर हर क्रिकेट प्रेमी को गर्व होगा।"

समारोह में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरइस्वामी ने भी भारतीय टीम की जुझारू भावना की सराहना की और इसे "नए भारत की जीवटता" का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, "परिणाम चाहे जो हो, टीम ने जिस तरह मुकाबला किया है, वह उल्लेखनीय है।"

कार्यक्रम के अंत में पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने कप्तान शुभमन गिल और अन्य खिलाड़ियों के साथ संवाद सत्र भी आयोजित किया। गिल, जो श्रृंखला में 700 से अधिक रन बना चुके हैं, ने कहा, "शुरुआत में मैं अपनी लय में नहीं था, लेकिन मैंने खेल पर मेहनत की और खुद को साबित किया।"

 

Advertisement
Tags :
CricketGautam GambhirIndia vs EnglandTeam India Tour UKइंग्लैंड दौराक्रिकेटगौतम गंभीरभारत बनाम इंग्लैंडभारतीय टीम प्रदर्शन

Related News