मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारत ने बांग्लादेश को रौंदा, टी20 शृंखला में अजेय बढ़त

नयी दिल्ली, 9 अक्तूबर (एजेंसी) भारत ने तीन मैचों की शृंखला के दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में बांग्लादेश को 86 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद नौ विकेट...
Advertisement

नयी दिल्ली, 9 अक्तूबर (एजेंसी)

भारत ने तीन मैचों की शृंखला के दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में बांग्लादेश को 86 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद नौ विकेट पर 221 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पारी को नौ विकेट पर 135 रन पर रोक दिया। बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाये। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और नीतिश कुमार रेड्डी ने दो-दो विकेट लिये। इससे पहले, नीतिश कुमार रेड्डी की 34 गेंद में 74 रन की ताबड़तोड़ पारी और रिंकू सिंह (29 गेंद में 53 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने विशाल स्कोर खड़ा किया। अपना दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे रेड्डी ने अपनी पारी में चार चौके और सात शानदार छक्के जड़े। रिंकू ने पांच चौके और तीन छक्के लगाये।

Advertisement

Advertisement