ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भारत ने दूसरे महिला वनडे में बांग्लादेश को 108 रन से रौंदा

मीरपुर, 19 जुलाई (एजेंसी) भारत ने बुधवार को यहां शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में दूसरे महिला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 108 रन से हराकर 3 मैच की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी। भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स (86) और...
Advertisement

मीरपुर, 19 जुलाई (एजेंसी)

भारत ने बुधवार को यहां शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में दूसरे महिला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 108 रन से हराकर 3 मैच की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी। भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स (86) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (52) के अर्धशतक से 8 विकेट पर 228 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 35.1 ओवर में सिर्फ 120 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए स्मृति मंधाना (36) और हरलीन देओल (25) ने भी उपयोगी पारियां खेली। बांग्लादेश के लिए फरगाना हक (47) और रितु मंडल (27) ही भारतीय गेंदबाजों के सामने टिककर खेल पाए। जेमिमा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 3 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
दूसरेबांग्लादेशमहिलारौंदा,