मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कैगिसो रबाडा के आगे टिक न पाया भारत; 8/208

मैच पर बारिश का साया / टाॅस में विलंब, फिर जल्दी समापन
सेंचुरियन में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल। - प्रेट्र
Advertisement

सेंचुरियन, 26 दिसंबर (एजेंसी)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की शृंखला के शुरुआती मुकाबले के पहले दिन मंगलवार को यहां तीसरे सत्र में खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। इससे पहले दिन की शुरुआत में बारिश के कारण मैदान गीला होने से टॉस में 45 मिनट का विलंब हुआ था जबकि मैच आधा घंटा देरी से शुरू हुआ था।

Advertisement

अनुभवी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा के पांच विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने चाय के विश्राम तक भारत के 176 रन पर 7 बल्लेबाजों को आउट कर दिया था। वर्षा के चलते दिन का खेल समाप्त घोषित किए जाने के समय भारत ने 59 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल 70 रन बनाकर क्रीज पर मोहम्मद सिराज (शून्य) के साथ मौजूद थे। भारत के लिए विराट कोहली (38) और श्रेयस अय्यर (31) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। रबाडा ने भारत के खिलाफ पहली बार टेस्ट पारी में पांच विकेट झटके। रबाडा ने लंबे समय तक ऑफ स्टंप के बाहर मुश्किल लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करके भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया।

भारतीय टीम ने दिन के दूसरे सत्र में 24 ओवर में 85 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाज मैच के शुरुआती घंटे में अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने में सफल रहे। भारतीय टीम ने पहले घंटे (12 ओवर के अंदर) में 24 रन तक कप्तान रोहित शर्मा (05), यशस्वी जायसवाल (17) और शुभमन गिल (02) के विकेट गंवा दिये थे।

Advertisement
Show comments