Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हार के मुंह से जीत छीनकर भारत बना T20 विश्व चैंपियन

सूर्य के कैच ने बदला मैच
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ब्रिजटाउन में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका पर खिताबी जीत के बाद जश्न मनाती टीम इंडिया। -रॉयटर्स
Advertisement

ब्रिजटाउन, 29 जून (एजेंसियां)

India T20 world champion भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक फाइनल मैच में 7 रन से हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जमाया जबकि हार्दिक पंड‍्या ने 3 विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया।

Advertisement

मैच के आखिरी क्षणों में सूर्य कुमार यादव का सीमा रेखा पर किया कैच यादगार रहेगा जिससे मैच भारत के पक्ष में आ गया। भारत ने 17 साल बाद T-20 विश्व कप खिताब जीता है। इससे पहले 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 खिताब जीता था।

विराट ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

विश्वकप जीतने के बाद जैसे ही विराट कोहली मैन आफ द मैच बने, उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि अब अगली पीढ़ी के लिये कमान संभालने का समय है।

इससे पहले रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इससे पहले, पावरप्ले में मिले शुरूआती झटकों से उबरते हुए विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप के फाइनल में 7 विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया।

भारत ने एक समय पांचवें ओवर में तीन विकेट सिर्फ 34 रन पर गंवा दिये थे । इसके बाद अक्षर (31 गेंद में 47 रन) और कोहली (59 गेंद में 76 रन) ने टीम को संकट से निकाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 54 गेंद में 72 रन की साझेदारी की।

अक्षर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए। बीच के ओवरों में कोहली धीमे पड़े और अपना अर्धशतक उन्होंने 48 गेंदों में पूरा किया। दूसरे छोर से विकेटों का पतन देख रहे कोहली ने बीच के ओवरों में संभलकर खेला।

Advertisement
×