Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

धर्मशाला में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

भारत ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को रविवार को यहां सात विकेट से हराकर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका को 117 रन पर आउट करने के बाद भारत ने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शॉट खेलते भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा। प्रेट्र
Advertisement
भारत ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को रविवार को यहां सात विकेट से हराकर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका को 117 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 35, जबकि शुभमन गिल ने 28 रन का योगदान दिया।इससे पहले वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका की पारी को 20 ओवर में 117 रन पर समेट दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए सिर्फ कप्तान एडेन मारक्रम (46 गेंद में 61 रन) ही भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना कर सके। उनके अलावा, डोनोवन फरेरा (20) और एनरिक नोर्किया (12) ने ही दहाई के आंकड़े में रन बनाये। अर्शदीप ने चार ओवर में 13 रन देकर दो, जबकि चक्रवर्ती ने इतने ही ओवर में 11 रन देकर दो सफलता हासिल की। राणा ने 34 रन पर दो, जबकि कुलदीप ने दो ओवर में 12 रन पर दो विकेट लिये। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे भी एक-एक सफलता हासिल की। अर्शदीप ने पहले ओवर में रीजा हेंड्रिक्स (शून्य) तो वहीं राणा ने दूसरे ओवर में क्विंटन डिकॉक (एक) को पगबाधा कर एक रन पर दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती दो झटके दिये। टीम अभी इन झटकों से उबरी भी नहीं थी कि राणा की गेंद को डेवाल्ड ब्रेविस (दो) विकेटों पर खेल गये। कप्तान एडेन मारक्रम ने दूसरे छोर से राणा के खिलाफ दो चौके लगाये जिससे टीम ने पावरप्ले में तीन विकेट पर 30 रन बनाये। पंड्या ने अपने शुरुआती ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स (नौ) को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराकर 100 विकेट पूरे किये। वह इसके साथ ही खेल के सबसे छोटे अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गये।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×