पहले वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराया
भारत ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (135 रन) के 52वें वनडे शतक के बाद तेज गेंदबाज हर्षित राणा (तीन विकेट) और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (चार विकेट) के शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हरा...
Advertisement
भारत ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (135 रन) के 52वें वनडे शतक के बाद तेज गेंदबाज हर्षित राणा (तीन विकेट) और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (चार विकेट) के शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हरा दिया।कोहली ने 120 गेंद की तेज पारी के दौरान 11 चौके और सात छक्के जमाए, जिससे भारत ने आठ विकेट पर 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा (51 गेंद में 57 रन) के साथ 136 रन की साझेदारी की। कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने 56 गेंद में 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और रविंद्र जडेजा ने 20 गेंद में 32 रन का योगदान दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब हुई, उससे 11 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। मैथ्यू बीट्जके (72 रन), मार्को यानसन (70 रन) और कॉर्बिन बॉश (67 रन) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके, जो 49.2 ओवर में 332 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कुलदीप ने 68 रन देकर चार विकेट और हर्षित राणा ने 65 रन देकर तीन विकेट झटके। अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले। दूसरा वनडे तीन दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा।
Advertisement
Advertisement
