मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारत ने पाक को 7 विकेट से हराया

भारत ने एशिया कप के चर्चित मुकाबले में रविवार को यहां पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। भारत ने 15.5 ओवर में 131...
जीत के बाद एक दूसरे को बधाई देते कप्तान सूर्य कुमार यादव एवं शिवम दुबे। -रॉयटर्स
Advertisement
भारत ने एशिया कप के चर्चित मुकाबले में रविवार को यहां पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। भारत ने 15.5 ओवर में 131 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 47 रन की नाबाद पारी खेली और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 31 रन की तेज पारी खेली। इससे पहले कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। स्पिनर अक्षर ने दो, कुलदीप ने तीन और वरुण ने एक विकेट लिया।

दोनों कप्तानों ने न हाथ मिलाया, न आंखें

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के सलमान आगा ने टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाया और एक-दूसरे से आंखें भी नहीं मिलाईं। आमतौर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मैचों से पहले सिक्का उछालने के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों के बीच हाथ मिलाना एक परंपरा है। दोनों कप्तानों ने जिम्बाब्वे के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को अपनी टीम की शीट सौंपी, सिक्का उछाल रहे टीवी कमेंटेटर रवि शास्त्री से बात की और अपनी दिशाओं में वापस लौट गए।

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Show comments