Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

India vs Bangladesh : भारतीय शेरों की दहाड़ से कांपा मैदान, बांग्लादेश को 41 रनों से दी मात; एशिया कप के फाइनल में एंट्री

‘रन-मशीन' अभिषेक का अर्धशतक, स्पिनर चमके

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

India vs Bangladesh : भारत ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (75 रन) के लगातार दूसरे अर्धशतक के बाद स्पिनर कुलदीप यादव (तीन विकेट) और वरूण चक्रवर्ती (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से बुधवार को यहां एशिया कप सुपर 4 मैच में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। भारत लिए अभिषेक ने 37 गेंद में छह चौके और पांच छक्के जड़ित पारी खेली।

अन्य बल्लेबाजों के रन नहीं जुटाने से टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए भी सिर्फ सलामी बल्लेबाज सैफ हसन (69 रन, 51 गेंद, तीन चौके, पांच छक्के) ही एक छोर पर टिके रहे, दूसरे छोर पर विकेट गिरने से पूरी टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर सिमट गई जबकि भारतीय टीम ने कैच करने के कई मौके गंवाए। पिछले मैच में श्रीलंका को हराकर बड़ा झटका देने वाली बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को इस स्कोर पर रोककर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन लगातार विकेट गिरने से टीम की उम्मीद टूट गई।

Advertisement

अब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच कल होने वाला सुपर 4 मैच सेमीफाइनल जैसा ही है, जिससे फाइनल में भारत के प्रतिद्वंद्वी का फैसला होगा। अगर बांग्लादेश के बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखें तो टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरा रोमांचक मुकाबला होना लगभग तय लग रहा है। स्पिनर कुलदीप यादव (4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट) और वरुण चक्रवर्ती (4ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट) को समझना बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल रहा। अक्षर पटेल (चार ओवर में 37 रन देकर एक विकेट) पर चार छक्के जड़े गए। जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट) का भी दिन अच्छा रहा, जिससे वह रविवार को होने वाले फाइनल के लिए अच्छी तरह तैयार रहेंगे। सैफ ने अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाजों पर पांच गगनचुंबी छक्के जड़कर उम्मीद बनाए रखी।

अपने स्वप्निल दौर से गुजर रहे अभिषेक शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे, लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े रिशाद हुसैन के तेज थ्रो से वह रन आउट गए। वहीं दूसरे छोर पर भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ खराब शॉट खेले जिसमें शुभमन गिल, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव शामिल रहे। सूर्यकुमार को कार्यवाहक कप्तान और विकेटकीपर जाकेर अली ने लेग साइड में शानदार कैच आउट किया। टीम प्रबंधन संजू सैमसन को बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष सात में फिट नहीं कर सका। भारतीय टीम ने जहां पहले 10 ओवरों में 96 रन बनाए तो वहीं अगले 10 ओवर में 72 रन ही बना सके जिसमें अक्षर पटेल (15 गेंद में 10 रन) को सैमसन से ऊपर भेजा गया।

Advertisement
×