क्लीन स्वीप करने से 58 रन दूर है भारत, फॉलोऑन खेल रही वेस्टइंडीज ने बनाए 390 रन
केएल राहुल (25 नाबाद) और आर. साईं सुदर्शन (30 नाबाद) ने कोई और झटका नहीं लगने दिया। इससे पहले मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 390 रन बनाए और भारत के सामने 121 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने पहली पारी 518/5 पर घोषित की थी, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम 248 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोऑन करना पड़ा।
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ के जॉन कैम्पबेल (115) और शाई होप (103) ने तीसरे विकेट के लिए 177 रन जोड़कर जुझारूपन दिखाया। इसके बाद जस्टिन ग्रीवस (नाबाद 50) और जेडन सील्स (32) ने अंतिम विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी कर मैच को पांचवें दिन तक खींचा।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज को दो और रविंद्र जडेजा तथा वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला। अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही, जिससे गेंदबाजों को मदद नहीं मिली। इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने सभी 20 विकेट चटकाए, जो टीम के लिए उत्साहजनक पहलू रहा। अब भारत को जीत के लिए आखिरी दिन सिर्फ 58 रन चाहिए। यह जीत होने पर भारत श्रृंखला में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लेगा।