मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

IND W vs PAK W : मैच रैफरी से हुई गलती, टॉस जीत गया पाकिस्तान: हरमनप्रीत ने नहीं दी प्रतिक्रिया

सना ने ‘टेल्स' कहा, लेकिन फ्रिट्ज ने सुनने में गलती की और इसे ‘हेड्स' समझ लिया
Advertisement

IND W vs PAK W : भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को यहां महिला विश्व कप मुकाबले के टॉस के दौरान मैच रेफरी शांड्रे फ्रिट्ज से गलती हो गई। इस गलती की वजह से उन्होंने पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना को टॉस विजेता घोषित कर दिया।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला। सना ने ‘टेल्स' कहा, लेकिन फ्रिट्ज ने सुनने में गलती की और इसे ‘हेड्स' समझ लिया।प्रस्तोता मेल जोन्स ने भी उन्हें टॉस विजेता घोषित किया। सिक्का ‘हेड्स अप' गिरा, लेकिन टॉस का विजेता पाकिस्तान को माना गया।

Advertisement

इससे उन्होंने बादलों से भरे आसमान में पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना। हरमनप्रीत ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और पाकिस्तानी कप्तान के बाद जोन्स से बात करने के लिए उनके पास गईं। उन्होंने सना से हाथ नहीं मिलाया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFatima SanaHarmanpreet KaurHindi NewsICC Women's Cricket World CupIND W vs PAK Wlatest newsMatch Referee Shandre FritzPremadasa StadiumSports Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments