Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IND vs WI Test Match : वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमटी, भारत ने दिया फालोऑन

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का स्कोर

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

IND vs WI Test Match : भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन का स्कोर इस प्रकार रहा।

भारत ने दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां लंच के बाद वेस्टइंडीज की पहली पारी को 81.5 ओवर में 248 रन पर समेट कर फालोऑन करने को कहा।

Advertisement

भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन पर घोषित की थी। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी के आधार पर भारत से 270 रन पीछे रही। भारत के लिए इस पारी में कुलदीप यादव ने पांच जबकि रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिये। वेस्टइंडीज के लिए ऐलेक ऐथनाज ने 41 जबकि शाई होप ने 36 रन का योगदान दिया।

Advertisement

भारत पहली पारी: पांच विकेट पर 518 रन पर पारी घोषित वेस्टइंडीज पहली पारी:
जॉन कैंपबेल का सुदर्शन बो जडेजा 10
तेगनारायण चंद्रपाल का राहुल बो जडेजा 34 एलिस अथानजे का जडेजा बो कुलदीप 41
शाई होप का जडेजा बो कुलदीप 36
रोस्टन चेज का एवं बो जडेजा 00
टेविन इमलाच पगबाधा कुलदीप 21
जस्टीन ग्रीव्सपगबाधा कुलदीप 17
खारे पियरेबो बुमराह 23
जोमेल वॉरिकनबो सिराज 01
एंडरसन फिलिपनाबाद 24
जेडन सील्सपगबाधा कुलदीप 13
अतिरिक्त 28
कुल योग: 81.5 ओवर में सभी आउट: 248
विकेट पतन: 1-21, 87-2, 106-3, 4-107, 5-156, 6-163, 7-174 , 8-175, 9-221  गेंदबाजी :
बुमराह14-4-40-1
सिराज9-2-16-1
जडेजा19-5-46-3
कुलदीप26.5-4-82-5
वाशिंगटन 13-2-41-0
Advertisement
×