मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

IND vs WI : एशिया कप से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह को किया गया रिलीज

बुमराह को टीम से रिलीज किया गया, एशिया कप में खेलने पर संदेह
Advertisement

भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में तीन टेस्ट का कोटा पूरा करने के बाद टीम से रिलीज कर दिया गया। साथ ही भारतीय क्रिकेट के हितधारकों ने उनके अगले अंतरराष्ट्रीय मैच में भागीदारी पर चर्चा शुरू कर दी है।

इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर 31 वर्षीय बुमराह ने तीन मैचों में 119.4 ओवर फेंके और 14 विकेट लिए। बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम से फारिग कर दिया गया। बुमराह ने इस श्रृंखला में दो बार (हेडिंग्ले में पहले टेस्ट और लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट) 5-5 विकेट लिए। उन्होंने मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में अपने करियर में पहली बार एक पारी में 100 से अधिक रन दिए। बुमराह के नाम अब 48 टेस्ट में 219 विकेट हैं।

Advertisement

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले ही चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने बताया था कि बुमराह अपने कार्यभार प्रबंधन (चोट और थकान से बचाने के लिए) के तहत पांच में से तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे। भारत को अपना अगला अंतरराष्ट्रीय मैच एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में खेलना है। अगर बुमराह इस टूर्नामेंट में खेलते हैं तो यह हैरानी की बात होगी क्योंकि यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के खत्म होने के एक सप्ताह से भी कम समय के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली टेस्ट श्रृंखला शुरू हो जाएगी।

एशिया कप 29 सितंबर को खत्म होगा और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट दो अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगा। इसके बाद दूसरा मैच 10 से 14 अक्टूबर तक नयी दिल्ली में खेला जाएगा। फिर नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच हैं। भारतीय टीम के चयन प्रक्रिया की समझ रखने वाले एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि यह एक मुश्किल फैसला होगा लेकिन बुमराह को टेस्ट क्रिकेट पसंद है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर हैं। जहां तक टी20 का सवाल है, वह जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला खेल सकते हैं, जो टी20 वर्ल्ड की तैयारियों के लिए अहम होगा।

उन्होंने ने कहा कि बुमराह अगर एशिया कप खेलते हैं और मान लीजिए कि भारत फाइनल में पहुंच जाता है तो अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका खेलना काफी मुश्किल होगा। सवाल यह उठता है कि क्या हमें वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह की जरूरत है या वह एक महीने के ब्रेक के बाद एशिया कप खेलें और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलें।

यह फैसला अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को लेना होगा। भारत को अगले साल घरेलू सरजमीं पर टी20 विश्व कप खेलना है और ऐसे में बुमराह के आगामी कुछ समय में एकदिवसीय प्रारूप में खेलने की संभावना काफी कम है।

Advertisement
Tags :
Asia Cup T20 tournamentcricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsENG vs INDENG vs IND 5th Test MatchEngland vs IndiaHindi NewsIND vs WIInternational matchJaspreet BumrahJaspreet releaselatest newsSports NewsWest Indies vs Indiaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार