Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IND vs SA : गिल पर बढ़ता दबाव; सहायक कोच टेन डोएशे बोले- IPL वाली आजादी से खेलें शुभमन

टीम चाहती है कि गिल आईपीएल की तरह बल्लेबाजी करें: टेन डोएशे

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

IND vs SA : भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डोएशे ने कहा कि स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने टी20 में वापसी के बाद से खुद पर बहुत अधिक बोझ ले लिया है और टीम चाहती है कि वह आईपीएल की तरह ही खुलकर बल्लेबाजी करें। गिल ने सितंबर में एशिया कप में टी20 टीम में वापसी की थी। उन्होंने शीर्ष क्रम में संजू सैमसन की जगह ली, लेकिन वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जिससे अगले साल फरवरी मार्च में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लग गए हैं।

भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार के बाद टेन डोएशे संवाददाताओं से कहा कि गिल को सबसे छोटे प्रारूप में थोड़ा सहज होने की जरूरत है और उन्होंने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिर में इसके संकेत दिखाए थे। टेन डोएशे ने पीटीआई के एक सवाल के जवाब में कहा कि इंग्लैंड में जिस तरह से उन्होंने कप्तानी संभाली और जिस तरह से उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया उसकी कुछ झलक टी20 टीम में उनके इरादों में दिखती है। अगर कुछ था तो वह कुछ ज्यादा ही परवाह करने वाले खिलाड़ी हैं और अपनी भूमिका को लेकर शायद कुछ थोड़ा ज्यादा सख्त हो गए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिर में हमारी बातचीत उस जिम्मेदारी को कम करने और स्वच्छंद होकर खेलने से जुड़ी थी। विशेषकर उस भूमिका में जहां आपको लगता है कि आपको टीम में अपनी जगह को सही साबित करने की जरूरत है। हम नहीं चाहते कि वह ऐसा करे। हम चाहते हैं कि जिस तरह से उन्होंने आईपीएल में खुलकर बल्लेबाजी की थी, यहां भी वह इस तरह की आजादी से खेलें। हमें उसकी प्रतिभा पर भरोसा है और हमें विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। सूर्या (कप्तान सूर्यकुमार यादव) के साथ भी ऐसा ही है।

Advertisement

नीदरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने सूर्यकुमार का भी समर्थन किया, जो पिछले साल कप्तानी संभालने के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। सूर्या बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हमें उन जैसे खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं। अगर आप भारत की तरफ से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं, तो आप पर रन बनाने का दबाव होना स्वाभाविक है। काफी समय से वह उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जैसा कि हम उनसे अपेक्षा कर रहे हैं लेकिन हमारे लिए यह चिंता का विषय नहीं है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हम उनसे यही उम्मीद करते हैं कि वह मैदान पर उतरें और आक्रामक बल्लेबाजी करें। जैसा कि मैंने पहले कहा कि हम इन दो मैच में उनके प्रदर्शन को लेकर चिंतित नहीं है। हमें विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

भारत ने बल्लेबाजी के लिए अच्छी परिस्थितियों में 213 रन लुटा दिए। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उन्होंने अपने-अपने चार ओवरों में क्रमशः 54 और 45 रन लुटाए। क्विंटन डिकॉक का छक्का लगाने के बाद अर्शदीप ने 11वें ओवर में सात वाइड गेंद की। टेन डोएशे ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा। उनका दिन खराब रहा। हमने इस बारे में पहले ही थोड़ी बातचीत कर ली है। ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर छक्का लगा इसके बाद मुझे लगता है कि हम अपनी रणनीति से भटक गए।

श्रृंखला के पहले मैच में अक्षर के पांचवें नंबर पर और गुरुवार को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बारे में सहायक कोच ने कहा कि आज रात हम अपनी रणनीति पर सही तरह से अमल नहीं कर पाए। हम विभिन्न संयोजनों पर काम कर रहे हैं। विश्व कप से पहले हमें कुछ मैच खेलने हैं और हम केवल यह देख रहे हैं कि हम बल्लेबाजी को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं।

Advertisement
×