ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IND vs PAK Match: इन भारतीय खिलाड़ियों के बहिष्कार के बाद झुका WCL, भारत-पाक मैच रद्द

IND vs PAK Match: इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 18 जून को एजबेस्टन में शुरू हुआ था
शिखर धवन की फाइल फोटो।
Advertisement

IND vs PAK Match: शिखर धवन सहित कई भारतीय खिलाड़ियों के खेलने से इनकार के बाद ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स' (WCL) में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच रद्द कर दिया गया है। भारतीय खिलाड़ियों ने अप्रैल में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में इस मैच में शामिल होने से इनकार किया था।

इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 18 जून को एजबेस्टन में शुरू हुआ था और इसका फाइनल मुकाबला दो अगस्त को खेला जाएगा। ‘इंडिया लीजेंड्स' की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं और टीम में हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और वरुण एरॉन जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

Advertisement

WCL के आयोजकों ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए मैच रद्द करने के फैसले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि इस मुकाबले का उद्देश्य भारत-पाकिस्तान के बीच फिर से कुछ 'सुखद यादें' बनाना था।

बयान में कहा गया, “जब हमें पता चला कि इस वर्ष पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत आ रही है और हाल ही में दोनों देशों के बीच वॉलीबॉल जैसे अन्य खेल आयोजनों में भागीदारी हो रही है, तो हमने भी सोचा कि WCL में भारत-पाकिस्तान मैच कराया जाए, जिससे दुनियाभर के प्रशंसकों को कुछ आनंददायक पल मिल सकें, लेकिन लगता है कि इस निर्णय से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।”

बयान में कहा गया,‘‘ इसलिए हमने भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने का फैसला किया है। हम उन सभी से माफी मांगते हैं जिनकी भावनाएं इस फैसले से आहत हुई हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग यह समझेंगे कि हम बस प्रशंसकों के लिए कुछ खुशी के पल लाना चाहते थे।'' भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी ‘एक्स' पर एक बयान साझा किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हिस्सा न लेने की बात कही।

Advertisement
Tags :
cricket match india pakistanHindi Newsindia pakistan matchindo pak matchPahalgam terror attackShikhar Dhawanwclworld championship of legendsक्रिकेट मैच भारत पाकिस्तानडब्ल्यूसीएलपहलगाम आतंकी हमलाभारत पाक मैचभारत पाकिस्तान मैचवर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्सशिखर धवनहिंदी समाचार