IND vs PAK Finals : 18 साल से फाइनल में पाकिस्तान पड़ रहा भारी, क्या आज टूटेगा भारत का इंतजार?
IND vs PAK Finals : आज एशिया कप में भारत का सामना पाकिस्तान से होने वाला है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। ऐसा दूसरी बार होगा जब टी20 टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना होगा। हालांकि अब तक ट्राई सीरीज या टूर्नामेंट मिलाकर करीब 10 बार भारत-पाक के बीच फाइनल मुकाबला हो चुका है, जिसमें से 11वीं बार आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
हैरानी की बात तो यह है कि भारतीय टीम 18 साल से पाकिस्तान के खिलाफ केवल 3 फाइनल मैच ही जीत पाई है। आखिरी बार 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी। एशिया कप का इतिहास 41 साल पुराना है। हालांकि, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान पहली बार एक-साथ फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले टीम इंडिया अब तक 8 बार जबकि पाकिस्तान सिर्फ 2 बार ही एशिया कप को अपने नाम कर पाया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सभी 10 फाइनल मुकाबले
10 मार्च, 1985 भारत ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी। इसके बाद पाकिस्तान ने 18 अप्रैल 1986 को ऑस्ट्रल-एशिया कप, 25 अक्टूबर 1991 में विल्स ट्रॉफी, 22 अप्रैल 1994 को ऑस्ट्रल-एशिया कप में भारत को हराया। इसके बाद भारत ने 1998 में ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान को हराया।
फिर पाकिस्तान ने 4 अप्रैल 1999 को पेप्सी कप, 16 अप्रैल 1999 को कोका-कोला कप में भारत को हराया। इसके बाद 24 सितंबर 2007 को भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराया। 14 जून 2008 को किटप्लाई कप और 18 जून 2017 को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी।