Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IND vs ENG : गिल के दोहरे शतक से युवराज खुश, कहा- बड़े मंच पर सब कुछ इतना आसान बना दिया

हाल ही में संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने गिल की कप्तानी की ‘शानदार शुरुआत' की सराहना की
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 3 जुलाई (भाषा)

शुभमन गिल के स्पष्ट इरादों ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला में जबर्दस्त सफलता दिलाई क्योंकि उन्होंने दोहरा शतक जड़ने को पार्क में टहलने जितना आसान बना दिया। एक समय गिल के मेंटर (मार्गदर्शक) रहे युवराज सिंह ने यह बात कही।

Advertisement

भारत की दो विश्व कप जीत के नायक रहे 44 वर्षीय युवराज ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान युवा गिल और भारत के टी20 सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का मार्गदर्शन किया था जब वे उनके चंडीगढ़ के बंगले में रुके थे। युवराज ने अपने आधिकारिक ‘एक्स' हैंडल पर लिखा, ‘‘शुभमन गिल को सलाम! बड़े मंच पर सब कुछ इतना आसान बना दिया! शानदार खेला और दोहरे शतक के हकदार थे, यह उदाहरण है कि जब इरादा साफ हो तो आपको कोई नहीं रोक सकता।''

हाल ही में संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने गिल की कप्तानी की ‘शानदार शुरुआत' की सराहना की। अश्विन ने लिखा, ‘‘गिल का दोहरा शतक। कप्तानी की उनकी शुरुआत शानदार रही, इससे उन्हें आगे बढ़ने में बहुत मदद मिलेगी। अब भारत को पूरे दिन बल्लेबाजी करनी चाहिए।'' महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘‘शुभमन गिल और जडेजा द्वारा आज दिखाए गए इरादे और प्रतिबद्धता को देखकर बहुत खुशी हुई। शानदार खेल दिखाया!''

गिल के घरेलू राज्य संघ पंजाब ने उनके पहले टीवी साक्षात्कार का एक वीडियो जारी किया जब वह मुश्किल से 15 वर्ष के थे और उन्होंने 351 रन बनाए थे। वह अमृतसर के खिलाफ मोहाली के लिए खेलते हुए टीम के साथी निर्मल सिंह के साथ अंतर जिला मैच में रिकॉर्ड 587 रन की साझेदारी में शामिल थे।

पंजाब क्रिकेट संघ ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘हां, शुभमन गिल... आपने सिर्फ नेतृत्व ही नहीं किया - आपने राज किया। पंजाब के दिल से लेकर भारतीय क्रिकेट की आत्मा तक। आपने दुनिया को दिखाया है कि मैदान पर राजसीपन कैसा होता है। सिर्फ कप्तान ही नहीं - एक ताकत, एक आग, एक सुनहरा भविष्य।''ताज पहने नहीं जाते - उन्हें कमाया जाता है... और आज, आपका ताज सबसे अधिक चमक रहा है।

Advertisement
×