ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IND VS ENG : भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 से हराया, सीरीज 1-1 से की बराबर

इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट 5 विकेट से जीता था
Advertisement

बर्मिंघम, 6 जुलाई (भाषा)

IND VS ENG : भारत ने रविवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के 5वें और अंतिम दिन इंग्लैंड को 336 रन से हराकर 5 मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर की। एजबेस्टन में यह भारत की पहली टेस्ट जीत है। इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट 5 विकेट से जीता था।

Advertisement

भारत ने कप्तान शुभमन गिल के दोनों पारियों में शतक (269 रन और 161 रन) की मदद से इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में मेहमान टीम 271 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए और दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन पर घोषित की। इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए थे।

आकाश दीप (पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में छह विकेट) ने मैच में 10 विकेट जबकि मोहम्मद सिराज (पहली पारी में छह और दूसरी पारी में एक विकेट) 7 विकेट झटके। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लंदन में शुरू होगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsEnglandIND vs ENGIndialatest newsShubman GillSports Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार