मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

IND vs AUS ODI : जीरो पर आउट, फिर भी हीरो, विराट को लेकर अर्शदीप का बड़ा बयान

विराट आगामी मैचों में रन बनायेंगे: अर्शदीप
अर्शदीप सिंह
Advertisement

IND vs AUS ODI : भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने करिश्माई विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में आठ गेंदों पर शून्य पर आउट होने को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि इस महान बल्लेबाज के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना उनके लिए ‘सौभाग्य' की बात है। अर्शदीप को लगता है कि 50 ओवरों के प्रारूप में माहिर होने के कारण कोहली इस श्रृंखला के बाकी बचे दो मैचों में रन बनाएंगे।

अर्शदीप ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने भारत के लिए 300 से ज्यादा मैच खेले हैं, इसलिए उनके लिए ‘फॉर्म' बस एक शब्द है। वह जानते हैं कि कैसे आगे बढ़ना है। उनके साथ एक ही ड्रेसिंग रूम में होना हमेशा किसी आशीर्वाद की तरह होता है। मुझे लगता है कि वह आगे चलकर इस श्रृंखला में वह ढेरो रन बनायेंगे। उन्हें (कोहली) इस प्रारूप में महारत हासिल है। मुझे नहीं पता कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं। मैं उनसे उनकी सोच के बारे में पूछूंगा। इसके बारे में शायद अगले संवाददाता सम्मेलन में कुछ कहूंगा।

Advertisement

बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज शुभमन गिल की सीमित ओवरों की कप्तानी शैली से बिल्कुल परिचित नहीं हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि यह युवा कप्तान अपने पूर्ववर्तियों कोहली और रोहित शर्मा की तरह गेंदबाजों का कप्तान बनेगा। अर्शदीप ने कहा कि मैंने बहुत कम वनडे खेले हैं, इसलिए मैं अभी तक अंतर नहीं बता सकता। मैं कहूंगा कि दोनों (विराट और रोहित शर्मा) ही गेंदबाजों के अच्छे कप्तान थे।

उन्होंने कहा कि गिल ने हमारी हर योजना का समर्थन किया। उन्होंने (गिल) अपनी योजनाओं के अनुसार खुलकर गेंदबाजी। करो और बस उस पल का आनंद लो। अर्शदीप आयु स्तर के क्रिकेट में पंजाब के लिए गिल के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके है। हमें पता था कि हमारे पास ज्यादा रन नहीं हैं, लेकिन हम बस अपनी क्षमता दिखाना चाहते थे, यही उनका संदेश था।

Advertisement
Tags :
Arshdeep Singhcricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIND vs AUSIND vs AUS ODIlatest newsODI matchesSports NewsVIRAT KOHLIदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments