Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IND vs AUS ODI Match : ऑस्ट्रेलिया में मिशन वनडे शुरु , दो जत्थों में रवाना होगी मैन इन ब्लू

भारतीय वनडे टीम दो जत्थों में 15 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया रवाना होगी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मुकरबा चौक फ्लाईओवर से गिरी कार को क्रेन के जरिये उठाते कर्मी। -प्रेट्र
Advertisement

IND vs AUS ODI Match : भारतीय एक दिवसीय क्रिकेट टीम दो अलग अलग जत्थों में 15 अक्टूबर को दिल्ली से आस्ट्रेलिया रवाना होगी और यात्रा का अंतिम कार्यक्रम टिकटों की उपलब्धता और व्यवस्था पर निर्भर करेगा। भारत को आस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं।

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार खिलाड़ियों का एक समूह सुबह रवाना होगा जबकि अगला समूह शाम को जाएगा। लंबी दूरी की उड़ान के लिए बिजनेस श्रेणी के टिकटों की उपलब्धता पर यह निर्भर करेगा। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली और उपकप्तान श्रेयस अय्यर टीम की रवानगी से पहले दिल्ली में टेस्ट टीम के सदस्यों से जुड़ेंगे।

Advertisement

एक सूत्र ने बताया, "विराट और रोहित रवानगी के दिन या एक दिन पहले दिल्ली पहुंचेंगे।'' टीम यहां से पर्थ रवाना होगी जहां 19 अक्टूबर को पहला वनडे खेला जाना है। अगर अभी चल रहे घरेलू या अंतरराष्ट्रीय मैच समय से पहले खत्म हो जाते हैं तो वनडे टीम में शामिल खिलाड़ियों को अपने घर जाने के लिए छोटा ब्रेक मिल सकता है। भारतीय टीम 10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और आखिरी टेस्ट खेलेगी।

Advertisement

चयनकर्ताओं ने एक बड़े फैसले में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी है। विराट और रोहित हालांकि टीम का हिस्सा हैं। इस बीच मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पूरी टीम को राजिंदर नगर स्थित अपने आवास पर डिनर के लिए आमंत्रित किया है।

Advertisement
×