IND vs AUS Match: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से रौंदा, रोहित का शतक और कोहली की शानदार पारी
IND vs AUS Match: कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद शतक, विराट कोहली की दमदार अर्धशतकीय पारी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने तीसरे और अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हरा...
IND vs AUS Match: कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद शतक, विराट कोहली की दमदार अर्धशतकीय पारी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने तीसरे और अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हरा दिया। हालांकि टीम इंडिया यह तीन मैचों की श्रृंखला 1-2 से हार गई।
हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 39 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गई। राणा के अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने दो और अक्षर पटेल व मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित शर्मा (नाबाद 121) और विराट कोहली (नाबाद 74) की शानदार बल्लेबाजी से 38.3 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली।
रोहित ने 125 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और पूरे मैच में आत्मविश्वास से भरी पारी खेली। उन्होंने शुभमन गिल (24) के साथ पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े, जबकि कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 168 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को आसान जीत दिलाई।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैट रेंसॉ (56), मिचेल मार्श (41) और मैथ्यू शॉर्ट (30) ने कुछ उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट झटककर विपक्षी टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया। भारत की इस जीत से श्रृंखला भले ही हाथ से निकल गई, लेकिन टीम ने दमदार प्रदर्शन से अपने प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया — 236 ऑलआउट, 46.4 ओवर (मैट रेंसॉ 56, मिचेल मार्श 41; हर्षित राणा 4/39, वॉशिंगटन सुंदर 2/44)
भारत — 237/1, 38.3 ओवर (रोहित शर्मा 121 नाबाद, विराट कोहली 74 नाबाद)

