मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IND vs AUS: मिचेल को Not Out देने पर लाइव मैच में अंपायर से भिड़े कोहली, पर्थ टेस्ट की दिलाई याद

IND vs AUS: Kohli clashed with umpire in live match for declaring Mitchell not out, reminded of Perth Test
Advertisement

चंडीगढ़, 7 दिसंबर (ट्रिन्यू)

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में थर्ड अंपायर और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के विवाद ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, आज भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच मैच था, जिसमें बवाल हो गया।

Advertisement

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया पारी के 58वें ओवर में भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन बॉलिंग कर रहे थे। तभी गेंद सीधे स्टंप के सामने गिरी और मिचेल मार्श के पैड से टकरा गई। भारत ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दे दिया। इसके बाद रोहित शर्मा ने अश्विन के कहने पर तुरंत डीआरएस की मांग कर दी।

एविडेंस की कमी के चलते थर्ड अंपायर ने मार्श को नॉट आउट दे दिया लेकिन दूसरे एंगल से साफ दिख रहा था कि गेंद पैड से टकराने के बाद बल्ले को लगी है। भारतीय टीम अंपायर के फैसले से नाखुश थी और विराट कोहली मैदान में ही भिड़ गए और उन्होंने पर्थ टेस्ट की याद दिला दी जब केएल राहुल को आउट दिया गया था।

खैर, बॉल ट्रैकिंग में इम्पैक्ट काफी बाहर दिख रहा था जिसके चलते उनके पक्ष में फैसला सुनाया गया। हालांकि जीवनदान मिलने का भी मार्श कोई खास फायदा नहीं उठा पाए और कुछ समय बाद अश्विन की गेंद पर ही विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच देकर आउट हो गए।

मगर, भारतीय टीम को इस फैसले से नुकसान भी हुआ क्योंकि इससे उनका एक रिव्यू खराब हो गया। अगर अंपायर्स कॉल करते हैं तो उससे रिव्यू खराब नहीं होता।

Advertisement
Tags :
Border Gavaskar TrophyDainik Tribune newsIND vs AUSIndian Cricket TeamVIRAT KOHLIVirat Kohli Angry