मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

IND vs AUS : कप्तान गिल का हर्षित पर भरोसा, कहा- अगर वो 20-25 रन दे दें तो सोने पे सुहागा

अगर हर्षित 20-25 रन का योगदान दे सकते हैं तो आठवां नंबर उनके लिए अच्छा हो सकता है: गिल
Advertisement

IND vs AUS : भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि अगर हर्षित राणा बल्ले से 20 से 25 रन का योगदान कर सकते हैं तो वह आठवें नंबर पर गेंदबाजी ऑलराउंडर हो सकते हैं जिसकी भारत को तलाश है। दिल्ली के तेज गेंदबाज राणा ने शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए।

नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण बाहर थे लेकिन हार्दिक पंड्या की तुलना में उनकी गेंदबाजी में जरूरी तेजी नहीं है और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी ऑलराउंडर के तौर पर उनका शामिल होना पहले दो वनडे में नुकसानदायक साबित हुआ था।

Advertisement

राणा ने एडिलेड में दूसरे मैच में 24 रन बनाए थे और इससे भारतीय कप्तान की दिलचस्पी बल्लेबाज के बजाय गेंदबाजी ऑलराउंडर में हो गई है। गिल ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि हमारे लिए आठवें नंबर के स्थान के लिए अगर कोई बल्लेबाज वहां 20-25 रन बना सकता है तो यह बहुत अहम स्थान बन सकता है। हमें भरोसा है कि हर्षित ऐसा कर सकता है।

उन्होंने कहा कि बहुत कम तेज गेंदबाज हैं जो लंबे हैं और जो 140 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। इसलिए अगर हम दक्षिण अफ्रीका को देखें तो ऐसी विकेटों पर ऐसे गेंदबाज बहुत अहम हो जाते हैं। बीच के ओवरों में हमने देखा कि गेंद विकेट से ज्यादा मूव नहीं करती है। इसलिए अगर आपके पास अच्छी लंबाई और रफ्तार है तो आप मौके बना सकते हैं और मुझे लगता है कि यही हुआ। भारतीय कप्तान ने दबाव बनाने का श्रेय स्पिनरों को दिया और इसके बाद राणा ने विकेट झटके।

ऐसा बहुत ही कम होता है कि वनडे में गिल ने बिना अर्धशतक जड़े श्रृंखला खत्म की हो लेकिन कप्तान ने कहा कि वह अपनी फॉर्म को लेकर ज्यादा परेशान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पहले मैच में मैं लेग साइड में आउट हो गया था। इसलिए, मैं अपनी बल्लेबाजी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। कभी-कभी ऐसा होता है। निश्चित रूप से आप हर मैच में टीम के लिए अच्छा करना चाहते हैं, लेकिन मैं अपने प्रदर्शन को लेकर ज्यादा परेशान नहीं हूं।

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHardik PandyaHarshit RanaHindi NewsIND vs AUSIND vs AUS Test MatchIndian captainlatest newsNitish Kumar ReddyShubman GillSports Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments