मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

IND vs AUS 4th T20I : सूर्यकुमार यादव बोले- चतुराई भरी बल्लेबाजी, हालात के अनुकूल ढलना जीत की कुंजी

भारत ने 167 रन बनाने के बावजूद जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 2.1 से बना ली बढ़त
Advertisement

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आस्ट्रेलिया पर चौथे टी20 मैच में 48 रन से मिली जीत के लिए बल्ले और गेंद से अपने खिलाड़ियों के चतुराई भरे खेल को श्रेय दिया। भारत ने 167 रन बनाने के बावजूद जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 2.1 से बढ़त बना ली है।

सूर्यकुमार ने जीत के बाद कहा कि मुझे लगता है कि बल्लेबाजों को इसका श्रेय जाना चाहिए। शुभमन और अभिषेक ने जिस तरह से शुरूआत की, उन्हें पता था कि यह 200 या 220 रन वाला विकेट नहीं है। उन्होंने चतुराई से खेला। बल्लेबाजों की तरफ से यह पूरा टीम प्रयास था। मैं और गौती भाई (कोच गौतम गंभीर) इस बारे में स्पष्ट हैं कि गेंदबाजों को आक्रामक प्रदर्शन करना होगा।

Advertisement

मैदान पर ओस अधिक नहीं थी, लेकिन गेंदबाजों ने खुद को जल्दी ढाल लिया। हरफनमौला शिवम दुबे ने 2 व वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए। 2-3 ओवर डालने वाले गेंदबाज टीम में होना हमेशा अच्छा रहता है। यह संयोजन हमे रास आता है। आस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने कहा कि 167 का स्कोर बुरा नहीं था। हम फिनिश लाइन तक नहीं जा सके। भारतीय टीम को पूरा श्रेय जाता है, जो विश्व स्तरीय टीम है।

एशेज श्रृंखला को देखते हुए आस्ट्रेलिया ने टीम में काफी बदलाव किए थे। प्रमुख खिलाड़ी टी20 श्रृंखला के आखिरी दो मैच छोड़कर इंग्लैंड के खिलाफ एशेज की तैयारी में लग गए। आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना चाहते हैं, लेकिन एशेज श्रृंखला आने वाली है। हम अधिक खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे, खासकर इस तरह के दबाव वाले मैच में।

Advertisement
Tags :
4th T20Icricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIND vs AUS 4th T20Iindia vs australialatest newsMitchell MarshSports NewsSuryakumar Yadavदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments