IND vs AUS 3rd Match : ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार पारी, भारत के खिलाफ 186/6 का स्कोर
T20 International Cricket : ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां छह विकेट पर 186 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम डेविड ने 74 जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 64 रन बनाए। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने तीन जबकि वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट चटकाए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को यहां खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
ऑस्ट्रेलिया:
ट्रेविस हेड का सूर्यकुमार बो अर्शदीप 06 मिचेल मार्श का वर्मा बो चक्रवर्ती 11
जोश इंग्लिस का अक्षर बो अर्शदीप 01
टिम डेविड का वर्मा बो दुबे 74
मिचेल ओवेन बो चक्रवर्ती 00
मार्कस स्टोइनिस का स्थानापन्न बो अर्शदीप 64 मैथ्यू शॉर्ट नाबाद 26
जेवियर बार्टलेट नाबाद 03
अतिरिक्त: 01
कुल: 20 ओवर में छह विकेट पर: 186 रन
विकेट पतन: 1-6, 2-14, 3-73, 4-73, 5-118, 6-182 गेंदबाजी:
अर्शदीप 4-0-35-3
बुमराह 4-0-26-0
चक्रवर्ती 4-0-33-2
अक्षर 4-0-35-0
शिवम 3-0-43-1
अभिषेक 1-0-13-0
जारी भाषा सुधीर
