मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

IND-PAK Dispute : बीसीसीआई और पीसीबी के बीच शिकायतों की जंग... सूर्या का हाथ ना मिलाना पड़ा भारी तो रऊफ के जश्न पर भी बवाल

बीसीसीआई ने रऊफ, साहिबजादा के खिलाफ आईसीसी से शिकायत की, पीसीबी ने सूर्यकुमार की शिकायत की
Advertisement

IND-PAK Dispute : भारत ने एशिया कप सुपर 4 मैच के दौरान भड़काऊ इशारे करने वाले पाकिस्तान के क्रिकेटरों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ आईसीसी के पास आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। समझा जाता है कि बीसीसीआई ने बुधवार को दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और आईसीसी को ईमेल भेजा है।

आईसीसी इस मामले में सुनवाई करेगी क्योंकि साहिबजादा और रऊफ ने लिखित में इन आरोपों का खंडन किया है। उन्हें सुनवाई के लिये आईसीसी एलीट पेनल के रैफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होना पड़ सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जवाबी कार्रवाई में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की आधिकारिक शिकायत की है।

Advertisement

उन्होंने 14 सितंबर को पाकिस्तान पर मिली जीत को आपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित करते हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाई थी। पीसीबी ने आरोप लगाया है कि सूर्यकुमार की टिप्पणी राजनीतिक थी। अभी तकनीकी तौर पर यह देखना होगा कि शिकायत कब दर्ज कराई गई है क्योंकि टिप्पणी के सात दिन के भीतर ही शिकायत की जा सकती थी।

Advertisement
Tags :
Asia CupAsia Cup 2025BCCIcricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaris RaufHindi NewsICCIND-PAK DisputeIndia Pak MatchIndia-Pak Handshake DisputeIndian Armed Forceslatest newsOperation SindoorPakistan Cricket BoardRichie RichardsonSahibzada FarhanSports NewsSuryakumar Yadavदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments