Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नेशनल कबड्डी खेलों में महिला वर्ग ने सिल्वर, पुरुष वर्ग ने कांस्य झटका

चरखी दादरी, 3 फरवरी (हप्र) हरिद्वार में 29 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित नेशनल गेम्स कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा की पुरुष एवं महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का मान बढ़ाया। पुरुष वर्ग में हरियाणा की टीम...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नेशनल गेम्स कबड्डी में मेडल जीतने पर एसोसिएशन पदाकारियों के साथ खुशी मनाती महिला और पुरुष टीम।-हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 3 फरवरी (हप्र)

हरिद्वार में 29 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित नेशनल गेम्स कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा की पुरुष एवं महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का मान बढ़ाया। पुरुष वर्ग में हरियाणा की टीम ने सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले के बाद कांस्य पदक जीता, जबकि महिला टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल में हिमाचल प्रदेश को कड़ी टक्कर देकर सिल्वर मेडल हासिल किया। खिलाड़ियों की जीत पर मंत्री कृष्णलाल पंवार सहित एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बधाई दी है। एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष व पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, चेयरमैन कुलदीप दलाल, सचिव नसीब जांघू एवं संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और प्रशिक्षकों का अथक परिश्रम के चलते टीमों ने बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर कोच जगदीप नरवाल, नसीब, प्रवीन, पूर्व डीएसओ शर्मिला, रविन्द्र कौर, उषा सहरावत ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×