सीनियर बॉक्सिंग में खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड, एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज जीते
नरवाना, 30 जून (निस)
स्टेट सीनियर बॉक्सिंग में खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड, एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिला जीन्द में 6 पदक जीने वाले 6 खिलाड़ियों में से 5 खिलाडी नरवाना के हैं । पंचकूला में 27 से 29 जून तक हुई राज्य स्तरीय सीनियर लड़के और लड़कियों की बाक्सिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिले से 10 लड़के और 10 लड़कियों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप में 6 खिलाड़ियों ने पदक जीते। दोनों टीमों ने मिलकर 2 गोल्ड, एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।
फाइनल मुकाबले में 50 किग्रा भारवर्ग में नरवाना के गांव के दबलैन अनिकेत ने भिवानी के बॉक्सर को 5-0 व 80 किग्रा भार वर्ग में, नरवाना के गांव अमरगढ़ की स्वाति ने कैथल की बॉक्सर खिलाड़ी को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। फाइनल मुकाबले में 90 किग्रा भारवर्ग में नरवाना के गांव बड़नपुर के नवदीप ने भिवानी के बॉक्सर से कड़े मुकाबले में हारकर रजत पदक अपने नाम किया।
65 किग्रा भारवर्ग में नरवाना शहर के अरुण, 85 किग्रा भारवर्ग में जीन्द के अमन व 80 किग्रा भारवर्ग में नरवाना के गांव इस्माईलपुर के निशांत ने कांस्य पदक जीता।
बाक्सिंग कोच वेद प्रकाश बडनपुर और बाक्सिंग कोच सुलोचना देवी ने बताया कि इस बाक्सिंग चैंपियनशिप में प्रदेश की लड़के और लड़कियों की कुल 44 टीमों ने भाग लिया था। विजेता टीम को खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गौरव सोलंकी ने सम्मानित किया।
जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा, केएम राजकीय कॉलेज नरवाना प्रिंसिपल डॉ. मीनू सिंह, शारीरिक प्रोफेसर मेजर सुरेन्द्र कुमार, डीपी विरेन्द्र सिहाग आदि ने विजेता खिलाडियों को जीत पर शुभकामनाएं दी।