मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ICC Women's Cricket World Cup : उद्घाटन समारोह में जुबीन के सम्मान में संगीतमय श्रद्धांजलि, टिकट मुफ्त

उद्घाटन समारोह के दौरान यह 40 मिनट की विशेष प्रस्तुति होगी
Advertisement

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के एसीए स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह में असम की सांस्कृतिक हस्ती जुबीन गर्ग को विशेष संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही मंगलवार को उद्घाटन मैच के लिए 5 हजार मुफ्त टिकट वितरित किए जाएंगे।

असम क्रिकेट संघ (एसीए) के अधिकारियों ने बताया कि ‘शिलांग चैंबर क्वायर' के अलावा अंगराग पापोन महंत और जोई बरुआ सहित राज्य के प्रमुख कलाकार संगीतमय श्रद्धांजलि प्रस्तुत करेंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान यह 40 मिनट की विशेष प्रस्तुति होगी।

Advertisement

एसीए ने 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच यहां खेले जाने वाले उद्घाटन मैच के लिए गर्ग के प्रशंसकों के लिए पांच हजार मुफ्त टिकट वितरित करने की भी व्यवस्था की है। गुवाहाटी खेल संघ सोमवार को यहां एसीए की ओर से मुफ्त टिकट वितरित करेगा।

एक अधिकारी ने बताया कि टिकट सुबह 10 बजे से गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम स्थित जीएसए कार्यालय में उपलब्ध होंगे। गर्ग (52 वर्ष) का 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में डूबने से निधन हो गया था, जिससे पूरे राज्य में अपने प्रिय गायक-संगीतकार के निधन पर शोक की लहर दौड़ गई थी। गर्ग को खेलों, विशेषकर फुटबॉल के प्रति प्रेम के लिए भी जाना जाता था।

Advertisement
Tags :
Assam Cricket AssociationDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGuwahati Sports AssociationHindi NewsICC Women's Cricket World Cuplatest newsSports NewsZubeen GargZubeen Garg passes awayदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments