ICC Women's Cricket World Cup : उद्घाटन समारोह में जुबीन के सम्मान में संगीतमय श्रद्धांजलि, टिकट मुफ्त
उद्घाटन समारोह के दौरान यह 40 मिनट की विशेष प्रस्तुति होगी
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के एसीए स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह में असम की सांस्कृतिक हस्ती जुबीन गर्ग को विशेष संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही मंगलवार को उद्घाटन मैच के लिए 5 हजार मुफ्त टिकट वितरित किए जाएंगे।
असम क्रिकेट संघ (एसीए) के अधिकारियों ने बताया कि ‘शिलांग चैंबर क्वायर' के अलावा अंगराग पापोन महंत और जोई बरुआ सहित राज्य के प्रमुख कलाकार संगीतमय श्रद्धांजलि प्रस्तुत करेंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान यह 40 मिनट की विशेष प्रस्तुति होगी।
एसीए ने 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच यहां खेले जाने वाले उद्घाटन मैच के लिए गर्ग के प्रशंसकों के लिए पांच हजार मुफ्त टिकट वितरित करने की भी व्यवस्था की है। गुवाहाटी खेल संघ सोमवार को यहां एसीए की ओर से मुफ्त टिकट वितरित करेगा।
एक अधिकारी ने बताया कि टिकट सुबह 10 बजे से गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम स्थित जीएसए कार्यालय में उपलब्ध होंगे। गर्ग (52 वर्ष) का 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में डूबने से निधन हो गया था, जिससे पूरे राज्य में अपने प्रिय गायक-संगीतकार के निधन पर शोक की लहर दौड़ गई थी। गर्ग को खेलों, विशेषकर फुटबॉल के प्रति प्रेम के लिए भी जाना जाता था।