Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ICC Champions Trophy : दर्शकों का अनुभव होगा और समृद्ध, कम से कम 36 कैमरों का किया जाएगा इस्तेमाल 

स्पाइडरकैम अपने हवाई कवरेज के साथ प्रसारण को और बेहतर बनाएगा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दुबई, 18 फरवरी (भाषा)

ICC Champions Trophy : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कराची में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले चैंपियन्स ट्रॉफी के पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कम से कम 36 कैमरों के साथ विश्लेषणात्मक उपकरणों,  दृश्य संवर्द्धन का उपयोग टूर्नामेंट के मैचों के प्रसारण के लिए किया जाएगा।

Advertisement

आईसीसी ने कहा कि दर्शकों के अनुभव को और समृद्ध बनाने के लिए, क्विडिच इनोवेशन लैब्स फील्ड 360 डिग्री देगा जो मैदान का एक वर्चुअल मॉडल प्रदान करेगा जो वास्तविक समय में क्षेत्ररक्षण की स्थिति और रणनीतियों को दर्शाता है। उनका ड्रोन कैमरा आयोजन स्थलों और आस-पास के परिदृश्यों के लुभावने हवाई दृश्य प्रस्तुत करेगा। घूमता हुआ कैमरा जमीनी स्तर के शानदार दृश्य प्रदान करेगा। स्पाइडरकैम अपने हवाई कवरेज के साथ प्रसारण को और बेहतर बनाएगा।

‘जियोस्टार' के साथ साझेदारी करेगा

आईसीसी टीम मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले दर्शकों को जोड़ने और स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए देखने के अनुभव को अनुकूलित करने के लिए एक समर्पित फीड तैयार करने के प्रयास में ‘जियोस्टार' के साथ साझेदारी करेगा। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री के साथ दिनेश कार्तिक और हर्षा भोगले टूर्नामेंट के लिए आईसीसी कमेंट्री पैनल में 4 भारतीय विशेषज्ञ हैं। पाकिस्तान से दिग्गज वसीम अकरम, बाजिद खान और रमीज राजा उनके साथ होंगे।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल आथर्टन भी वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप के साथ अपने विशेषज्ञ विश्लेषण प्रदान करेंगे। कमेंट्री बॉक्स में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व इयान स्मिथ और साइमन डोल करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन, मेल जोन्स और आरोन फिंच भी अपनी राय व्यक्त करेंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन और शॉन पोलक भी कमेंट्री बॉक्स में मौजूद रहेंगे।

Advertisement
×