Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ICC Champions Trophy : भारतीय टीम का अभ्यास, शमी ने मोर्कल के साथ लैंग्थ पर किया काम, एकाग्रता की मूरत नजर आए कोहली

मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ काफी समय बिताया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दुबई, 16 फरवरी (भाषा)

भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले यहां खूबसूरत आईसीसी अकादमी अभ्यास मैदान पर रविवार को अभ्यास शुरू कर दिया जिसमें मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ काफी समय बिताया।

Advertisement

नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) कड़ाई से लागू होने के बीच वैकल्पिक अभ्यास का प्रश्न ही नहीं था लिहाजा कप्तान रोहित शर्मा से लेकर युवा हर्षित राणा तक सभी ने अभ्यास किया। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले शमी ने घुटने पर स्ट्रेचेबल कैप पहन रखे थे। उन्होंने शुरूआत छोटे रनअप के साथ की।

बल्लेबाजों के नेट पर आने से पहले शमी अपनी लैंग्थ एडजस्ट करते दिखे और गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ बल्लेबाजों के छोर तक गए । ऐसा लगा कि वह आदर्श लैंग्थ क्या होनी चाहिये, इस पर बात कर रहे थे। बल्लेबाजों के अभ्यास के लिए उतरने के बाद शमी ने जमकर गेंदबाजी की ।हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर ने कुलदीप यादव और बाकी स्पिनरों को खेला।

कोहली अभ्यास के दौरान एकाग्रता की मूरत नजर आए

पंड्या के एक दमदार शॉट से ऋषभ पंत को घुटने में गेंद लगी। वह दर्द से कराह उठे, लेकिन फिजियो कमलेश जैन ने उनका उपचार तुरंत किया। पंड्या नेट्स से निकलकर उनका हाल जानने पहुंचे । वैसे चोट गंभीर नहीं थी और पंत तुरंत पैड पहनकर बल्लेबाजी अभ्यास के लिये आए। कोहली अभ्यास के दौरान एकाग्रता की मूरत नजर आए।

रोहित कटक में पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ शतक के बाद अच्छे मूड में दिख रहे थे। मुख्य बल्लेबाजों के नेट अभ्यास के दौरान हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती और पंत ने फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ अभ्यास किया। कोहली को ‘फन एक्टिविटी' के दौरान मजाक करते देखा गया।

Advertisement
×